
मतदान के लिए 1.50 लाख प्रवासी श्रमिकों को भेजा जाएगा आमंत्रण पत्र
25 मई को मतदान कराकर आठ प्रतिशत अधिक मतदान कराने का है लक्ष्य
बलिया। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की प्रशासन ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। ऐसे मतदाता जो किन्हीं परिस्थिति वश मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं उन्हें इस बार वोट डालने का पूरा मौका मिलेगा। डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिकों को पोस्ट कार्ड के जरिये आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा 3.75 लाख घरों में भी वोट डालने के लिए आमंत्रण पत्र जाएगा।
बता दे कि 1.50 लाख प्रवासी श्रमिकों से 25 मई को मतदान कराकर लगभग 8 प्रतिशत अधिक मतदान कराने का लक्ष्य है। 2019 के लोकसभा निर्वाचन में 55.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 25,32,065 मतदाता हैं। इसमें 13,64,875 पुरुष, 11,67,075 महिला व 111 थर्ड जेंडर वोटरों के अलावा डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं। यदि इन मतदाताओं की भागीदारी चुनाव में हुई तो 60 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल हो सकता है। डीएम रविंद्र कुमार इस पर विशेष जोर दे रहे हैं। मतदान के दिन भीषण गर्मी से मतदाताओं के लिए बूथों पर विशेष तरह के इंतजाम होंगे। मतदान केंद्र के बाहर टेंट, छाजन, बैठने के लिए कुर्सी और पेयजल का इंतजाम रहेगा।
इनसेट….
50 हजार पोस्टल बैलेट से डाले जाएंगे वोट
बलिया। डीएम ने बताया कि लगभग 50 हजार वोट पोस्टल बैलेट के जरिये पड़ेंगे। इसमें कर्मचारियों तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के आधार पर मतदान कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। 85 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को चिह्नित करके उनके घर पर मतदान कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी। नामांकन के 72 घंटे के भीतर वीडियोग्राफी के साथ इनका मतदान कराया जाएगा।