
गोवंश तस्करी में एक गिरफ्तार, पिकअप में ले जा रहे थे 7 गोवंश
बलिया। चितबड़ागांव पुलिस ने गोवंश तस्करी में कार्रवाई करते हुए एक तश्कर को गिरफ्तार किया है। चितबड़ागांव थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोवंशों को पिकअप में लादकर बिहार ले जा रहे हैं।पुलिस ने कोदौना पानी टंकी के पास नगपुरा गांव में कार्रवाई की। मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के दौतोरा खोइया गांव निवासी 25 वर्षीय अफजाल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक पिकअप में 7 गोवंश बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पिकअप को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।