
महाशिवरात्रि : बाबा बालेश्वर नाथ की बरात में उमड़ेगा जनसैलाब, बम बम बोलेगा बलिया
बलिया। महादेव व पार्वती के परिणय-सूत्र में बंधने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व की तैयार शिवालयों में पूरी हो चुकी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में विशेष सजावट कि गई है। मंगलवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। महाशिवरात्रि पर बुधवार को बाबा बालेश्वर नाथ की बरात निकलेगी। हजारों भक्त इसमें भाग लेंगे। जिसको लेकर अभी से भक्तों का उत्साह देखने लायक है।
कोलकता वाराणसी से आए गेंदा, गुलाब, चमेली व चेरी के फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की गई है, रंग बिरंगी एलईडी झालरों से बाबा दरबार का भव्य स्वरूप दिखेगा। बाबा की बरात को लेकर सभी मार्गों व भवनों पर भगवा झंडा व झालर लगाया गया है। समाज सेवी संस्थानों द्वारा जगह-जगह महादेव की झांकी व जलपान के स्टाल लगाए गए है।

नगरपालिका द्वारा जर्जर मार्गों की मरम्मत व बिजली के तारों को दुरुस्त किया गया है। महाशिरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में पूजन अर्चन में श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही रहेगी। सुरक्षा को लेकर पीएसी, महिला व पुरुष पुलिसकर्मी आसपास तैनात रहेंगे। मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिग की गई है।
बाबा बालेश्वर नाथ सहित अन्य मंदिरों से निकलेगी शिव बरात
बलिया। बाबा बालेश्वर नाथ की बरात दोपहर बाद धूमधाम से निकलेगी। इसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट व गाजे-बाजे व भूत-पिशाच बन पूरे नगर क्षेत्र में आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले भर में उल्लास व उत्साह का माहौल है। भगवान शिव के भक्त इसकी तैयारी में पूरे जोश व उल्लास से लगे हैं। नगर के बालेश्वर मंदिर, मिड्ढी शिव मंदिर, अमृतपाली, कैलाशधाम, कामेश्वर धाम कारो, छितौनी में छितेश्वर नाथ, असेगा में शोक हरण नाथ, देवकली में विमलेश्वर नाथ आदि मंदिरों पर तैयारी की गई है। महाशिवरात्रि पर्व पर भक्त गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक करेगें। श्रीबालेश्वर नाथ मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रबंधक अजय चौधरी डब्लू ने बताया कि नगर के कई मंदिरों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी तो बालेश्वर मंदिर से बाबा की भव्य बरात भी निकलेगी। इसकी तैयारी पूर्ण हो गई।


महंगाई का चढ़ा पारा
बलिया। महाशिवरात्रि पर बेल पत्र व भांग की बढ़ी मांगमहाशिवरात्रि पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिवमंदिरों में चढ़ाने के लिए बेल पत्र एक रूपया पीस, मदार की माला 20 से 30 रुपया पीस, घतुर का फल 10 रुपया पीस, भांग 400 रुपया किलो, बइर 60 रुपया किलो बिका। ठंडई व भांग की ज्यादा मांग है। फलों पर अन्य दिनों की अपेक्षा 10 से 20 रुपया किलो की बढ़त में महंगा हो गया है।
छह जोन व 22 सेक्टर में बांटा गया जिला
बलिया। महाशिवरात्रि पर छह जोन व 22 सेक्टर में जिले को बांटा गया है। महाशिवरात्रि पर जिले के सभी मंदिरों पर भक्तों की भीड़ रहेगी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले को छह जोन व 22 सेक्टर बांटा गया है। सुरक्षा को लेकर पीएसी व पुलिस क्यूआरटी के सैकड़ों जवान तैनात रहेगें। सीओ को देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित एसडीएम को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेंगे। वह चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।