दो सत्रों में सम्पन्न हुई टैक्स बार का 273वा सम्मेलन
आयकर व जीएसटी पर विस्तार से दी गई जानकारी
तीन अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित
बलिया। दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी की 273वी सम्मेलन रविवार को टैक्स बार एसोसिएशन बलिया के नेतृत्व में एक मैरिज हॉल बलिया में दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के करीब 212 अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अधिवक्ताओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रथम सत्र संतोष कुमार गुप्ता एडवोकेट (कानपुर)की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। जिसमें रामपुर से पधारे एडवोकेट आरके अग्रवाल ने आयकर अधिनियम में पारित संशोधन 2024 पर विस्तृत विस्तार से बताया। मेरठ से पधारे पियूष मेहरा एडवोकेट ने केंद्रीय बजट 2024 में जीएसटी संशोधन का लेखा-जोखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उपस्थित अधिवक्ताओं को बताया। वही द्वितीय सत्र सौरव सिंह गहलोत एडवोकेट की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रदेश भर के कर अधिवक्ताओं की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। प्रांतीय संघ ने आश्वासन दिया कि आयकर एवं जीएसटी से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रत्यावेदन दिया जाएगा तथा यथा शीघ्र उसका निवारण करने का प्रयास किया जाएगा। प्रांतीय संघ द्वारा अधिवक्ता हित में अधिवक्ता कल्याण निधि के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा प्रांतीय संघ के आगामी चुनाव के संबंध में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता टैक्स बार एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एडवोकेट तथा संचालन बद्रीनाथ पांडेय एडवोकेट ने किया। इस मौके पर वंशज सहगल, विकास गुप्ता, नीरज कुमार, केशव कुमार सोनी, देवभूषण तिवारी, वेद प्रकाश अग्रवाल, शाहनवाज अख्तर, संतोष कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार, विनोद वर्मा आदि रहे। इसके पूर्व 50 वर्ष पूर्ण करने वाले तीन अधिवक्ता एसपी वर्मा,अशोक कुमार व गुलाबचंद्र राम को सम्मान पत्र, मेडल एवं अंग वस्त्रम से प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत एडवोकेट ने सम्मानित किया।
पूर्व अध्यक्ष समेत 75 फीसदी सदस्यों ने किया विरोध व बहिष्कार
बलिया। टैक्स बार एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एवं वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा बार के विरुद्ध गैर संवैधानिक कार्य किया गया है। बिना सभी सदस्यों के राय लिए यह प्रांतीय संघ की बैठक बलिया में आयोजित किया गया। जिसका 75 फीसदी सदस्यों द्वारा विरोध तथा सम्मेलन को बहिष्कार किया गया। जब से यह अध्यक्ष चुने गए है उनके कार्यों से सभी सदस्यों में रोष का माहौल व्याप्त है, क्योकि शुरू से इनका कार्य असंवैधानिक रहा है तथा इनके कार्यो से सभी सदस्यो में रोष का वातावरण व्याप्त है। लिहाजा मैं प्रदीप वर्मा पूर्व अध्यक्ष, टैक्स बार एसोसिएशन बलिया इनके कार्यों की आलोचना करते हुए इनकी घोर निंदा करता हूं।