दो आंगनबाड़ी की नियुक्ति निरस्त, FIR दर्ज करने के निर्देश

Spread the love

दो आंगनबाड़ी की नियुक्ति निरस्त, FIR दर्ज करने के निर्देश

आगनबाड़ी नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाण पत्र मामले में लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां सदर तहसील अंतर्गत बेलहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र बजरहा एवं रेपुरा में नव नियुक्त दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र लगाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश सीडीपीओ को दिया गया है। वही फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में एसडीएम सदर को संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है।

बता दे कि प्राप्त शिकायत के आधार पर तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि रेपुरा केंद्र की आवेदिका श्रीमती गुड़िया पत्नी मनीष कुमार एवं बजहा केंद्र की श्रीमती अमृता दुबे पत्नी आलोक कुमार दुबे ने बीपीएल प्रमाण पत्र के माध्यम से नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। जिसमें उनकी पारिवारिक मासिक आय 3800 से कम दर्शाई गई थी। जबकि जांच में यह पाया गया कि दोनों आवेदिकाओं के परिवार के सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत हैं जो बीपीएल श्रेणी में नहीं आते हैं। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों को बनाने में लेखपाल दिव्यांशु कुमार यादव, क्षेत्र आमघाट, तहसील बलिया सदर की संलिप्तता रही है। लेखपाल द्वारा आवेदिकाओं के साथ मिलीभगत कर फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए संबंधित आवेदिकाओं की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती हैं। वही सीडीपीओ को निर्देशित किया गया है कि संबंधित आवेदिकाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके अलावा एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *