तीसरी नेत्र व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम दिन की परीक्षा शांतिढंग से संपन्न

Spread the love

तीसरी नेत्र व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम दिन की परीक्षा शांतिढंग से संपन्न

अंतिम दिन की परीक्षा में 12288 अभ्यर्थियों में 3257 रहे अनुपस्थित

73.49 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपिस्थत

डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

15 सेक्टर व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए थे तैनात

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा रविवार को तीसरी नेत्र व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें व अंतिम दिन दोनों पालियों की शांति ढंग से सम्पन्न हुई। शनिवार को दोनों पालियों में हुई परीक्षा में 12288 अभ्यर्थियों में 3257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और और ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए।

आपको बता दे कि 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा होना है। जिसकी शुरुआत पिछले शुक्रवार को 15 परीक्षा केंद्रों से आरंभ हुई। यह परीक्षा पांच दिनों तक दो पालियों में चलेगी। प्रत्येक पाली में 6144 अभ्यर्थी प्रतिभा करेंगे। जबकि दोनों पाली मिलाकर 12288 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा में कुल 61440 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें चौथे दिन की परीक्षा सीसीटीवी कैमरा व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को शांति ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के पांचवें व अंतिम दिन 12288 अभ्यर्थियों में 3257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के तीसरे दिन कुल 73.49 फीसदी अभ्यर्थी मौजूद रहे। उधर, सुचिता एवं शांति ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा केंद्र व्यवस्थापकों को पुरी सतर्कता तथा परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। उधर यातायात व्यवस्था प्रभावित न रहे चौराहे पर यातायात पुलिस पूरी मुश्तैद रही। जबकि सुरक्षा में लगे अधिकारी व पुलिस महाकमा परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *