सेवा सप्ताह पर बजरंग दल ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
बलिया। विश्व हिंदू परिषद कि युवा शाखा बजरंग दल के तत्वावधान एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह – मंत्री मंगलदेव चौबे की उपस्थिती में 24 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलने वाले बजरंग दल सेवा सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को जिले के 21 गाँवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत बजरंग दल ने समाज और पर्यावरण से संबंधित अनेक कार्य किये। जिनके माध्यम से जन – ज़न तक सेवा कार्यों को पहुंचाने का कार्य किया गया। इस क्रम में सवरूबाँध ग्राम के शिवालय पर नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के नेत्रों की निःशुल्क जाँच, दवा और निःशुल्क ऑपरेशन हेतु नेत्रालय ले जाया गया। वही लोगों को नेत्रदोष एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस नेत्र स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने अपने नेत्रों का परीक्षण करवाया। इसके साथ ही बजरंग दल ने जिले के कई क्षेत्रों में प्रतिवर्ष स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर चलाने की बात कही। इस मौके पर जिला कार्याध्यक्ष सुनील यादव, जिला मंत्री भानू तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख अरुण सिंह, जिला विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख शिवम दुबे, जिला सुरक्षा प्रमुख रितेश मौर्य, ऋषु, कृष्णा, आनंद आदि बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे I