SP के निर्देश पर जिले के 44 स्थानों पर चला वाहन चेकिंग अभियान, 413 वाहनों का हुआ ई-चालान
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर रविवार को दोपहर एक से चार बजे तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के 44 स्थानों पर वाहन चेकिंग पुलिस द्वारा की गई। जिसमें 1497 वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें से 413 वाहनों का ई-चालान किया गया।
इस दौरान समस्त निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा बैरियर लगाकर अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वालों 1497 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व दो पहिया वाहनों पर तीन व्यक्तियो तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों, बिना वैध अभिलेखों के 413 वाहनों का ई-चालान किया गया। इसके साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।